बागेश्‍वर जिले में राजस्व पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत पगना गांव के एक बुजुर्ग सरयू नदी में बह गए। वह मवेशियों के लिए घास काटने के लिए नदी पार कर जंगल जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना के बाद आपदा प्रबंधन व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू चलाया गया। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर उनका का शव बरामद किया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सवा आठ बजे पगना निवसी 62 वर्षीय दान सिंह पुत्र खुशाल सिंह सरयू नदी पार कर जंगल घास लेने जा रहे थे, लेकिन नदी में असंतुलित होकर गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने काफी ढूंढखोज की लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दोनों विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलाया। नौ बजे घटनास्थल से करीब आधा किमी दूरी पर ग्रामीण का शव बरामद हुआ। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर बाद में शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here