उत्तराखंड के फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों के खिलाफ उत्तराखंड हाईकोर्ट के सख्ती के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है। रुद्रप्रयाग के 10 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। एसआईटी जांच में रुद्रप्रयाग के 19 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई थी। विभाग ने फिलहाल 10 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है जबकि 9 शिक्षकों के विरुद्ध जांच चल रही है।
एसआईटी के मुताबिक इन सभी 1994 से 2005 के बीच बीएड की डिग्री लेने की बात कही गई है, लेकिन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में इन वर्षों के सत्र में इन शिक्षकों की डिग्री का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। जिसके आधार पर इनकी डिग्री को फर्जी माना गया है। एसआईटी की जांच में प्राथमिक जूनियर स्तर के शिक्षक भी शामिल हैं।

