नैनीताल जिले की
भवाली निवासी गंगा बुधलाकोटी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षक परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंनेे पहली रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि गंगा ने अपने प्रथम प्रयास में ही हासिल की है। परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित 43 अधिकारियों में गंगा पहले स्थान पर रही।
गंगा ने कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से भूगर्भ विज्ञान में प्रथम श्रेणी में एमएससी की है। पढ़ाई के दौरान ही उनका चयन पुलिस दूरसंचार विभाग में हो गया था लेकिन, गंगा ने उस समय एमएससी की पढ़ाई को वरीयता दी। उनके मन में ख्याल आया कि हमारे मनुष्य होने की सार्थकता इसी बात में है कि हम समाज को क्या सौंपकर जाते हैं। वन सेवा में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली। दुगई इस्टेट भवाली निवासी गंगा के पिता भैरव दत्त बुधलाकोटी सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी और माता मुन्नी देवी गृहिणी हैं। गंगा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है।