Friday, May 9News That Matters

सहकारिता विभाग की विभिन्न संस्थाओं में मृतक आश्रितों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए। नियुक्ति पाने वाले मृतक आश्रित चेहरे नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे

देहरादून

आज विधानसभा में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सहकारिता के आला अफसरों की समीक्षा बैठक ली समीक्षा बैठक के बाद सहकारिता विभाग की विभिन्न संस्थाओं में मृतक आश्रितों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए। नियुक्ति पाने वाले मृतक आश्रित चेहरे नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे। मंत्री ने कहा कि अभी तक कुल 25 मृतक आश्रितों को विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं तथा विभागों में मृतक आश्रितों को नौकरियां दिये जाने का क्रम जारी रहेगा।


 

आज विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सहकारिता के आला अफसरों की समीक्षा बैठक ली। इसमें शासन के सहकारिता के सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रजिस्टार श्री आलोक कुमार पांडेय सहित अपर निबंधक, संयुक्त निबंधक , उपनिबंधको ने हिस्सा लिया। मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक के बाद सहकारिता विभाग की विभिन्न संस्थाओं में मृतक आश्रितों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए।
मंत्री ने नियुक्ति पत्र के साथ-साथ एक एक डिब्बा लड्डू का भी दिया गया। नियुक्ति पाने वाले मृतक आश्रित चेहरे नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे। मंत्री ने कहा कि अभी तक कुल 25 मृतक आश्रितों को विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं तथा विभागों में मृतक आश्रितों को नौकरियां दिये जाने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने नियुक्ति पाने वाले मृतक आश्रितों से कहा कि वह ईमानदार, लगनशील तथा कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करें।
मृतक आश्रित नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों के नाम।
नाम-पता
1. श्री अमित कुमार – कोटद्वार- के पिता यू०सी०एफ० में कार्यरत थे पक्षाघात से मृत्यु
2- श्रीमती सरिता रावत-रानीखेत के पति यू०सी०एफ० में कार्यरत थे पीलिया से मृत्यु
3- श्री इन्द्रजीत सिंह – हल्द्वानी के पिता यू०सी०एफ० में कार्यरत थे हार्ट अटैक से मृत्यु
4- श्रीमती गुड्डी लटवाल – अल्मोड़ा के पति बैंक में चालक थे पैन्क्रियाज फेल होने से मृत्यु
5- कु0 हिमानी चन्द्रा-गरूण के भाई बैंक में कार्यरत थे आपदा के समय गदेरे में दुर्घटना से मृत्यु
6- सु०श्री अंकिता वर्मा – ऊधमसिंहनगर के पिता बैंक में व०शा०प्र० थे कोविड-19 से मृत्यु
7- श्रीमती संतोषी देवी – चमोली के पति बैंक में कार्यरत थे दुर्घटना से मृत्यु
8- श्री मनोज कुमार मौर्य के पिता काशीपुर- यू०सी०एफ० में कार्यरत थे ब्रेन हेमरेज से मृत्यु
9. श्री नीरज कुमार-हरिद्वार के पिता यू०सी०एफ० में कार्यरत थे पक्षाधात से मृत्यु
10 . श्रीमती जूली वर्मा – खटीमा के पति चम्पावत में समिति देवीधूरा में कार्यरत थे कार दुर्घटना में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *