Tuesday, January 21News That Matters

देश सेवा का सुनहरा मौका: सेना भर्ती के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें ऐसे आवेदन

जम्मू-कश्मीर में सेना में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना की ओर से सितंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच जून से शुरू हो गए हैं। इसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गई है। सेना में चार विभिन्न पद श्रेणी में ये भर्तियां होंगी। इसमें जम्मू संभाग के दस जिलों के योग्य उम्मीदवार शामिल होंगेे।

पहाड़ पर दर्दनाक हादसा- 800 फीट गहरी खाई में गिरी कार, CRPF जवान समेत पांच की मौत, रेस्क्यू जारी

सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल-एनए पदों पर ये भर्ती होगी। यह इस वर्ष की दूसरी भर्ती है। इससे पहले फरवरी में सेना ने सुंजवां में भर्ती आयोजित की थी। हालांकि, उस भर्ती के लिए आवेदन 2020 में किए गए थे। सांबा में होने वाली भर्ती में केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं को ही आने की अनुमित होगी। भर्ती में 1.6 किमी दौड़ पहली सीढ़ी होगी, इसके बाद आगे मेडिकल जांच और लिखित परीक्षा होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *