टिहरीः नरेन्द्रनगर की दोगी पट्टी में आदमखोर गुलदार ने एक 7 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया। बीती देर रात मुकेश रावत की 7 साल की बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी कि तभी अचानक गुलदार ने बच्ची पर हमला कर उसे घसीट कर जंगल की तरफ ले गया।

वन विभाग की टीम आगराखाल पुलिस चौकी इंचार्ज हिम्मत सिंह शाह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की। रात लगभग 12 बजे बच्ची का शव घर से लगभग 1 किमी दूर जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। गुलदार के हमले से मृतक बालिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका के पिता मुकेश रावत दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। 03 दिन पहले ही वह घर आए थे।

घटना के बाद वनविभाग, पुलिस विभाग चौकी प्रभारी हिम्मत शाह और रेंजर वन विभाग विवेक जोशी तत्काल मयफोर्स मौके पर पहुंचकर गांव वालों के साथ बच्चे को ढूंढने गांव से पास के जंगल की ओर निकल पड़े। काफी खोजबीन के बाद रात करीब 12 बजे बच्ची का छत-विछत शव घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में मिला।

पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत द्वारा पीड़ित परिवार को मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और संबंधित परिवार को वन विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग के रेंज अधिकारी द्वारा तत्काल बाघ को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया गया है। जबकि शाम तक आदमखोर बाघ को मारने के लिए सूटर को भी बुला दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here