उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं। मंगलवार को भी कोरोना के 546 नए केस आए हैं. वहीं 2717 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 13 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कोरोना से मरने वाले 53 लोगों की जानकारी हॉस्पिटल में आठ जून को दी है.बता दें कि आज देहरादून में 136, हरिद्वार में 69 ,नैनीताल में 56 ,पौड़ी में 7, टिहरी में 33,उधम सिंह नगर में 41 मामले सामने आये
कोरोना के 546 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 11885 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 92.63% तक पहुंच गया है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 2.03% ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कुल 6797 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 334965 मामले सामने आए है, जिसमें से 310291 स्वस्थ हो चुके है.
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो मंगलवार को कुल 38993 को टीका लगा. इसके अलावा 689421 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वाले 373762 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.