Tuesday, September 2News That Matters

पहाड़ शर्मसारः दुकान से सामान लेने गई थी मासूम, बुजुर्ग ने बनाया हवस का शिकार,बच्ची की हालत बिगड़ी

उधमसिंह नगर में अपराध हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहे। सितारगंज में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है।किराने की दुकान पर सामान लेने गई आठ वर्षीय किशोरी के साथ 60 साल के वृद्ध ने दुष्कर्म कर दिया। बालिका की ओर से पड़ोसी महिला को घटित घटना के बारे में बताए जाने के बाद मामला का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

शक्तिफार्म क्षेत्र के एक गांव निवासी आठ वर्षीय बालिका की मां का पूर्व में देहांत हो चुका है। चार दिन पूर्व बालिका किराने की दुकान में सामान लेने गई थी। उसी समय दुकानदार मनमथन मंडल 60 ने बालिका को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बालिका को तेज दर्द की तडपने लगी। मासूम की मां के नही होने के कारण उसने दर्द की शिकायत गांव की महिला से की। इसके बाद बालिका के साथ हुये दुष्कर्म की बात खुल गई। बालिका के पिता ने आरोपित दुकानदार मनमथन मंडल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज संजीत कुमार, उपनिरीक्षक नेहा ध्यानी, सिपाही तोरन सिंह, हरीश कबडवाल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म के मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक नेहा ध्यानी कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *