राष्ट्र बदलाव का साक्षी बन रहा है, जन जन तक सही पक्ष पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी…. गोयल
मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला में बोले प्रदेश प्रवक्ता



भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं महानगर मीडिया समन्वयक विनय गोयल ने भाजपा महानगर कार्यालय पर आयोजित देहरादून महानगर के विधानसभा एवं मंडलों के मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला में पार्टी के मूल विचार को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आज हमारा देश राजनीतिक, शैक्षिक ,सामाजिक एवं आर्थिक रूप से बदलाव का साक्षी बन रहा है हम आत्मनिर्भर भी बने हैं और विश्व में देश की छवि भी निखरी है
पार्टी के मीडिया एवं सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि इस विचार को विभिन्न संचार माध्यमों इलेक्ट्रॉनिक चैनल ,समाचार पत्रों, फेसबुक ,व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं ताकि आजादी के बाद से चली आ रही उस व्यवस्था में परिवर्तन लाया जा सके जिसमें बहुसंख्यक होने के बावजूद भी एक डर में यह देश जिया है और जिसमें हमें ऐसी शिक्षा दी गई थी जहां आतताईयों को नायक और राष्ट्र के लिए संघर्ष करने वालों को खल