लैंड जिहाद को मस्जिद , मजारों के नाम पर अतिक्रमण नहीं होने दूंगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

  • https://youtu.be/WG1bXgRxe7E

मुख्यमंत्री धामी की दहाड़ : कांप गए अवैध मजार बनाने वाले.. अब देव भूमि की संस्कृति को.. देवभूमि के स्वरूप को.. हम बिगड़ने नहीं देंगे*

देवभूमि उत्तराखंड में सरकारी जमीने हो या वन विभाग की या फिर अन्य भूमि इन पर बनी अवैध मजारो पर धामी सरकार सख्त एक्शन में नज़र आ रही है
उत्तराखंड के कई जिलों में अवैध मजारों पर गुपचुप तरीके जेसीबी गरज रही.. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अवैध कब्जों के खिलाफ.. लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त एक्शन में नज़र आ रहे है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर मिडिया चैनल/ अख़बार में बोलते नज़र आप रहे है कि अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे सख्ती से हटाया जाएगा .. हम विधिवत कार्रवाई कर रहे
अतिक्रमण वाली जमीन फिर वो लोक निर्माण विभाग की हो सरकारी हो या फिर वन विभाग की.. सभी जगह ऐसे अतिक्रमण को चिन्हित करके उनको हटाने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है.. यही नहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कार्रवाई तब तक चलेगी जब तक ये सभी अतिक्रमण हटाये नहीं जाएंगे…मुख्यमंत्री धामी ने साफ संदेश दे दिया है कि.. वो चाहे सरकारी जमीने हो या वन विभाग की या अन्य भूमि उन्हें अवैध मजार फ्री बनाया जाएगा…बताया जा रहा है कि जिन अवैध मजारों पर बुलडोजर चला है .. जब उनकी जांच की गई तो उन मजारों में किसी मृत व्यक्ति के अवशेष नहीं है …. मतलब कब्र तो है पर अवशेष नहीं … जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सोचने का विषय है कि आखिर किस मकसद से इंनको बनाया गया था.. इसलिए हम इसकी तह तक जाएंगे.. और ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई करेंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक तो अवैध मजारों का मकसद जमीनों पर कब्जा करना नजर आता है ओर इस लैंड जिहाद को मस्जिद , मजारों के नाम पर अतिक्रमण नहीं होने देंगे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here