स्वर्गीय चंदन रामदास के अधूरे छोड़े हुए कार्य, उनका जनता से किया हुआ वादा मैं पूरा करूंगा बोले धामी किया कांग्रेस पर प्रहार कहा कांग्रेस को वोट देना जहर पीने के बराबर
बागेश्वर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताबड़तोड़ 2 दिनों तक प्रचार प्रसार करते हुए… जनता से पार्वती दास के लिए वोट मांगे..
इस दौरान धामी के रोड शो से लेकर जनसभाओं.. जनता का सैलाब देखते ही बना रहा था..
धामी ने कहा कि पिछली बार से भी ज्यादा वोट इस बार बीजेपी प्रतियाशी को मिलेंगे.
इन दो दिनों में उमड़ी भीड़ को देख गदगद हुए सीएम धामी बोले कि बागेश्वर का उप चुनाव भारत वर्ष में एक संदेश लेकर जाएगा। बागेश्वर एक धार्मिक भूमि हैं। पीएम मोदी उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलोँ के विकास के लिए रात दिन लगे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय केबिनेट मंत्री दास ने कई विकास कार्य किए। उन्होंने कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया। सरकार उत्तराखंड के हर गांव के विकास लिए काम कर रही हैं। गरुड़ में मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। सीएम ने कहा कि ये चुनाव विकास का चुनाव है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब जहर पीने के बराबर है।