देहरादूनः पुलिस ने 22 सितंबर की रात पटेलनगर में सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और यूपी के नामी गैंगस्टर राहुल शर्मा उर्फ राहुल पंडित सहित फैजल चौधरी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से लूटे गए गहने और नकदी भी बरामद कर ली है।

 

आपको बता दें कि देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में 22 सितंबर को रात करीब साढ़े आठ बजे एक सर्राफ़ा व्यापारी को गोली मारकर दो बाइक सवार बदमाश आभूषणों से भरा बैग लेकर फ़रार हो गए थे। बदमाशों की तलाश के लिए 8 टीमें गठित की गयी थी। घटना के बाद से ही जिले के सभी अन्तर्जनपदीय/अन्र्तराज्यीय बैरियरों को जीरो डाउन करते हुए जिले से बाहर जाने वाले वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया और प्रत्येक दुपहिया/चौपहिया वाहन की सघन चैकिंग शुरू कर दी गई थी।

 

इस दौरान पुलिस ने करीब 500 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां पुलिस को काफी मदद मिली। इसके आधार पर पुलिस ने करीब 350 से 400 व्यक्तियों से पूछताछ भी की। आखिर में पुलिस ने मुखबिरों और आरोपियों की मोबाइलों लोकेशन के जरिए आरोपी राहुल शर्मा उर्फ राहुल पण्डित पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी वैद्य जी वाली गली, साठा बाजार बुलन्दशहर, नदीम पुत्र मतीन निवासी मौ0 शेखपारा थाना व कस्बा सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से लूट के गहने और नकदी बरामद कर ली गई है साथ ही नईम पुत्र शराफत निवासी बाजोरिया रोड, घोघरे की सहारनपुर और फैजल चौधरी पुत्र मौ0 अनीस निवासी: 829/5 खालापार, योगेन्द्रपुरी (रामपुरम) थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर की तलाश कर रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here