मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों से उनके इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में कल जानकारी ली और उनसे सुझाव भी मांगे । ख़बर है कि उत्तराखंड में कम संक्रमित वाले इलाकों में बाजार खोलने की तैयारी है, लेकिन यह निर्णय तीरथ सरकार जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही लेगी। आज फिर मुख्यमंत्री एक बार फिर जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे और उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।
आजकल व्यापारियों से जुड़े संगठन ने भी मुख्यमंत्री से दुकानें खोलने का अनुरोध कर रहे है बहराल केंद्र सरकार ने भी पांच प्रतिशत से नीचे वाले जिलों में अनलॉक करने की छूट दे दी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम होने और कारोबारियों व व्यापारियों को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए राज्य सरकार अब कोविड कर्फ्यू में और अधिक ढील देने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है।
लेकिन वह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहती।
अब भी लगभग एक हजार की संख्या में कोविड के नए संक्रमित आ रहे हैं। ऐसे में सरकार जिलाधिकारियों से जमीनी हालात की जानकारी लेने के बाद ही ढील देने की सोच रही है।

तीन जिलों में संक्रमण 5 फीसदी से नीचे

राज्य के चंपावत, बागेश्वर व हरिद्वार में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से नीचे है।
हरिद्वार में सबसे कम 2.91 प्रतिशत है, जबकि चंपावत की 4.78 और बागेश्वर की 3.99 प्रतिशत है।
देहरादून की 5.35 प्रतिशत संक्रमण दर है।
बाकी जिलों में संक्रमण दर पांच से अधिक है।
राज्य सरकार एक साथ अनलॉक नहीं करेगी बल्कि संक्रमण दर के हिसाब से बाजारों व अन्य बंदिशों को खोलेगी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, चंपावत व बागेश्वर में अनलॉक हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here