देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 47502 हो गया है। फिलहाल 36646 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। तो वहीं राज्य में अभी भी 10066 एक्टिव केस हैं। सोमवार को 457 कोरोना के नए मरीज मिले तो 1184 लोग प्रदेश भर में ठीक हुए। में कोरोना से अभी तक 580 लोगों की मौत हो चुकी है।
देहरादून में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को 113 कोरोना मरीज मिले तो उधमसिंह नगर में 76, हरिद्वार 129, नैनीताल 16, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ 2, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 27, चमोली 7, अल्मोड़ा 19, बागेश्वर 2, चंपावत 21 और उत्तरकाशी में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
इंदिरा ने जीती कोरोना से जंग
उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ.इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमण से उभर कर ठीक हो चुकी है। अभी फिलहाल 10 दिन तक वो डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहेंगी। इंदिरा हृदयेश ने खुद फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी दी है।
इंदिरा हृदयेश ने फेसबुक में लिखा कि ‘आप सब स्नेहीजनों की शुभकामनाओं से मैं कोरोना से जंग जीतकर हॉस्पिटल से वापस घर पहुँच चुकी हूं। डॉ. की सलाह अनुरूप 8 अक्टूबर तक होम आइसोलेशन में रहूँगी, उसके उपरांत फिर से पहले की तरह सेवा के लिये उपलब्ध रहूँगी। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। इसे बनाये रखना। धन्यवाद।’