देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों को संख्या 51991 हो गई है। इसके साथ ही 42368 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में 8701 केस एक्टिव हैं। सोमवार को उत्तराखंड में 510 नए केस आये तो 881 मरीज ठीक हुए।
देहरादून में एक बार सबसे ज्यादा मरीज मिले। देहरादून में 204 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली तो हरिद्वार में 116 मरीज कोरोना संक्रमण मिले। नैनीताल में 40, पौड़ी में 5, पिथौरागढ़ 13, रुद्रप्रयाग 12, टिहरी 1, उधमसिंगनगर 56, चमोली 17, चंपावत 16, बागेश्वर 2 और उत्तरकाशी में 28 कोरोना मरीज मिले। प्रदेश में अभी तक 669 लोगों की मौत हो चुकी है।