Monday, September 1News That Matters

टूट कर गिर रहे पहाड़, देवदूत बनकर आई पुलिस ने जान पर खेलकर बचाई मलबे में दबे युवक की जान

उत्तरकाशी: जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मोरी में एक बार फिर मित्र पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां मलबे में फंसे एक युवक की जान बचाने के लिए पुलिस देवदूत बनकर सामने आई और उसे बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. फिलहाल मजदूर खतरे से बाहर है. जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है.

मोरी विकासखंड के देई गांव में मजदूरी कर रहा एक युवक पहाड़ी से मलबा आने के कारण दब गया. सूचना पर मोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मजदूर की स्थिति खतरे से बाहर बताया है



जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार शाम को देई गांव निवासी अनूप रावत पुत्र चंद्रमोहन रावत गांव के समीप एक छोटी पहाड़ी के नीचे मजदूरी का कार्य कर रहा था, तभी अचानक ऊपर से मलबा आने के कारण वह दब गया. जब उसके साथी युवक को मलबे से बाहर नहीं निकाल पाए तो उसके बाद ग्रामीणों ने मोरी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मोरी थानाध्यक्ष दीनदयाल रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंची पुलिस बल ने फावड़े, गैंती से मलबा हटाकर, कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला. उसके बाद पुलिसकर्मी ने घायल को पीठ पर लादकर सड़क तक पहुंचाया. जहां से पुलिस ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. वहीं, एसपी मणिकांत मिश्रा ने मोरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए 2500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *