देहरादून: राज्यसभा सांसद पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी का पहाड़ प्रेम जगजाहिर है. सांसद बलूनी ने पहाड़ की हर छोटी-बड़ी पीड़ा को दूर करने का भरसक प्रयास किया है, जिमसे वो काफी हद तक सफल भी हुए हैं. यही कारण है कि, पहाड़ के लोग अब अपनी हर पीड़ा को पहाड़ पुत्र बलूनी से साझा करते हैं और सांसद बलूनी उसका गंभीरता से संज्ञान भी लेते हैं. इसी कड़ी में अब पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी ने टिहरी में प्रस्तावित पुल निर्माण कार्यों को निरस्त किये जाने को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से जवाब मांगा है. सांसद बलूनी के उत्तराखंड के दौरे के दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें इस स्थिति से अवगत कराया था. जिसका संज्ञान उन्होंने लिया है.
दरअसल, 23 फरवरी को सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड के दौरे पर थे. इस दौरान वह अपने पैतृक गाँव पहुंचे थे. उन्होंने गाँव पहुंचकर कुल देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया था. इसी दौरे के दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया था और सिंगटाली में गंगा नदी पर बनने वाले मोटर पुल के बारे में इस स्थिति की जानकारी दी थी. ऐसे में अब सांसद बलूनी ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पत्र लिखकर जवाब माँगा है. अपने पत्र में बलूनी ने लिखा कि, “मेरे संज्ञान आया है कि, टिहरी जिले के सिंगटाली में गंगा नदी पर बनने वाले प्रस्तावित पुल के निर्माण कार्य को निरस्त कर दिया गया है. सिंगटाली में गंगा नदी पर बनने वाले प्रस्तावित मोटर पुल को किन कारणों और किन परिश्तियों में निरस्त किया गया है और भविष्य में इस पुल को लेकर क्या योजना? इसकी विस्तृत जानकारी दें.”
ऐसे में यदि सभी रिपोर्ट्स ठीक रही तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का किया गया एक और वादा पूरा होगा। सांसद बलूनी के सकरात्मक प्रयासों से जल्दी ही सिंगटाली में पुल का निर्माण होगा। इस पुल के निर्माण से ढांगू पट्टी और यमकेश्वर, द्वारीखाल, और कोट, कल्जीखाल विकासखंड के कई गांवो को लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र का विकास होगा।