उत्तराखंड में शनिवार को आये 325 नए मामले , 18 सेना के जवान निकले कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 325 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 135 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 62 नैनीताल, 34 देहरादून, 27 रुद्रप्रयाग, 23 ऊधमसिंहनगर, 16 टिहरी गढ़वाल, 13 चमोली, नौ अल्मोड़ा, तीन पौड़ी गढ़वाल, दो चंपावत और एक मामला पिथौरागढ़ से है। वहीं, 246 लोग पूरी तरह से ठीक हुए है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11940 हो गई है। हालांकि, इनमें से 7748 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। वर्तमान में 3997 मामले एक्टिव हैं, जबकि 151 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 44 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
वही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 24 घंटे के भीतर तीन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक बनखंडी ऋषिकेश निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को एक अगस्त के रोज मधुमेह और अन्य बीमारी की शिकायत पर भर्ती किया गया था। शुक्रवार की रात इस मरीज की मौत हो गई। एम्स में ही पांच अगस्त से भर्ती नगला कुबडा हरिद्वार निवासी एक 16 वर्षीय किशोर की भी मौत हुई है। रक्त में संक्रमण समेत अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए किशोर को यहां भर्ती कराया गया था। वहीं, नजीबाबाद निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। यह मरीज 10 अगस्त को यहां भर्ती किए गए थे। वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है।
रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के 21 संक्रमित मामले आए है, जिनमें से 18 सेना के हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी शुक्ला ने बताया कि अभी तक 72 आर्मी कार्मिकों की टेस्टिंग की जा चुकी है, जिनमें से 18 सेना के जवान हैं। सभी का आर्मी अस्पताल देहरादून में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही टेस्टिंग का क्रम लगातार जारी है।वर्तमान में जिले में मात्र 18 मामले सक्रिय हैं। यहां करीब नौ हजार लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 140 लोग संक्रमित पाये गए।