Saturday, February 22News That Matters

सोशल मीडिया पर हो ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक प्रचार : हरबंस कपूर 

 

सोशल मीडिया पर हो ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक प्रचार : हरबंस कपूर

कैंट विधानसभा में सोशल मीडिया एवं आई.टी. सेल प्रभारी एवम् सह प्रभारियों के साथ आने वाले चुनावों के निमित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कैंट विधायक  हरबंस कपूर जी ने बैठक की अध्यक्षता की।  कपूर जी ने सम्बोधित करते हुए कहा की सभी को पार्टी की रिति नीति के अनुसार पार्टी के कार्यां को सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक तरीके से प्रचार प्रसार करना है साथ ही उन्होनें कहा 2022 के चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत अहम होनें वाली है। विरोधियों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक और गलत प्रचार का जवाब हमें अपने विकास कार्यों से देना है। महानगर सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग भाटिय ने सभी सोशल मीडिया प्लैट फॉम पर पार्टी/संगठन हैं, उन सभी प्लैट-फॉम की जानकारी साझा की और सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को आम जन तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचना है, साथ ही आने वाले चुनावों के निमित कार्ययोजना कैंट की सोशल मीडिया टीम से सांझा की। इस अवसर पर महानगर सह प्रभारी वत्सल कुमार , मंडल अध्यक्ष  श्विजेंद्र थपलियाल , मंडल अध्यक्ष  बबलू बंसल जी, महामंत्री  सुमित पांडे जी, महामंत्री  शेखर नौटियाल जी, रंजीत सेमवाल जी, शिशिरकांत त्यागी जी, सूरज बिष्ट जी, भगत भंडारी जी, के राम बाबू जी, मनोज शर्मा जी, सुनील घिल्डयाल जी, ओजस्वी वर्मा जी एवम क्षितिज भुवालका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *