पहाड़ो में बरसात जारी है
https://fb.watch/6dbT_8oIhz/
चमोली: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कंचन गंगा,रडांग बैंड,लामबगड़,हाथी पर्वत पर काली मंदिर ,पागल नाला के पास हुआ बंद।
कौडिया, क्षेत्रपाल के पास भी ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद।
कुमाऊं क्षेत्र को जोड़ने वाला हाईवे कर्णप्रयाग-थराली मोटर मार्ग हरमनी, मींग गदेरा, देवाल चौराह के पास बंद।
मार्ग खोलने में लग सकता है समय।
जनपद में लगातार हो रही है बारिश।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्रपाल के पास पहाड़ी से पत्थर गिरकर एक वाहन पत्थरों की चपेट में आ गया। इससे वाहन पूर्ण तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि चमोली की ओर जा रहा वाहन चालक अपनी गाड़ी को पार करने की कोशिश ही कर रहा था कि अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन वाहन पूर्ण तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।