उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
पर राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
सोमवार 385 मरीज स्वस्थ हुए हैं
जबकि 319 नए मामले सामने आए हैं
सबसे अधिक मामले 109 मामले हरिद्वार से हैं
77 उत्तरकाशी
41 रुद्रप्रयाग
38 ऊधमसिंहनगर
23 नैनीताल
15 टिहरी गढ़वाल
दस देहरादून
तीन बागेश्वर,
एक-एक चंपावत और चमोली में सामने आए हैं।
तो छह लोगों की मौत हुई है।
अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12493 हो गई है। इनमें 8485 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3806 केस एक्टिव हैं, जबकि 158 की मौत हो चुकी है।  

टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिला है।
नवजात समेत दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत 

डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती दो महीने के नवजात समेत दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। नवजात को मैनिनजाइटिस भी था। जोशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। उसका लीवर खराब था। साथ ही सेप्टीसीमिया की समस्या से भी ग्रसित थी।
हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रुड़की कोर्ट में तैनात एक जज और एक नर्सिंग होम की महिला चिकित्सक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इनके अलावा आठ अन्य व्यक्तियों में भी कोरोना संक्रमण मिला है। इनमें तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। 

एम्स में दो कोरोना संक्रमितों की मौत 
एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें आठ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि शाहजहांपुर, यूपी निवासी 52 वर्षीय पुरुष को बीती आठ अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। उसे पिछले कुछ दिनों से सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत थी। उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वॉर्ड आइसीयू में रखा गया था। यहां उपचार के दौरान इसकी बीते रविवार को मौत हो गई। दूसरा मामला हिमगिरी कॉलोनी कनखल, हरिद्वार निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग को बीते कुछ दिनों से बाएं कान से सुनने में तकलीफ, बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर 15 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। मरीज की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड वॉर्ड में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी रविवार रात मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here