वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रथम अनुपूरक मांग के माध्यम से घोषणा संख्या-375/2021 “आगनबाडी कार्यकत्रियों इत्यादि को रू0 2000/- (दो हजार) ही प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी।” के क्रियान्वयन किये जाने हेतु स्वीकृत धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी किये जाने के संबंध में।आदेश कर दिए गए है

  1. उपर्युक्त विषयक अपने पत्र संख्या – 1413 / मु०घोषणा – 5738/2020-21 दिनांक 01.09.2021 का सदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम अनुपूरक मांग के माध्यम से घोषणा संख्या-375/2021 “आंगनबाडी कार्यकत्रियों इत्यादि को रू0 2000/- (दो हजार ) ही प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी” के कियान्वयन किये जाने हेतु प्रथम अनुपूरक मांग के माध्यम से स्वीकृत धनराशि रू० 35,01,70,000/- की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी किये जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया है।

उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वित्त विभाग, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या-423/09 (150)-2019/xxvVil (1)/2021 दिनांक 31.03.2021 एवं पत्र संख्या-819/03 (150)2017 / XXVII(1)/2021 दिनांक 09.09-2021 में दिये गये दिशानिर्देशानुसार अनुदान संख्या – 15. 30 एवं 31 के अन्तर्गत विभिन्न लेखाशीर्षकों के विभिन्न मानक मदों में निम्न विवरणानुसार कुल धनराशि रू० 35,01,70,000/- (रू0 पैंतीस करोड एक लाख सत्तर हजार मात्र) के व्यय किये जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here