उत्तराखंड: किशोरी को अपहरण करके ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुड़की में रायसी के एक इंटर कॉलेज से एक किशोरी को अपहरण करके ले जा रहे दो युवकों को खानपुर पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर पकड़ लिया। खानपुर पुलिस ने उन्हें लक्सर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र का एक गांव लक्सर की ओर बसा हुआ है। गांव निवासी एक ग्रामीण की नाबालिग बेटी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। सोमवार को ग्रामीण अपनी बेटी को कॉलेज में छोड़ने के बाद घर चला गया। कुछ देर बाद उसको किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसकी बेटी को दो युवक अपहरण कर खानपुर की ओर ले गए हैं।ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान खानपुर पुलिस को लक्सर की ओर से आ रही बाइक पर सवार किशोरी के चीखने की आवाज सुनाई दी। पुलिसकर्मियों ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया।

साथ ही बाइक सवार युवकों की घेराबंदी कर पकड़ लिया और किशोरी को कब्जे से मुक्त कराया। खानपुर पुलिस ने दोनों युवकों को लक्सर पुलिस को सौंप दिया। किशोरी के पिता ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ बेटी का अपहरण करने की तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि जावेद और भूरे निवासी गांव पीर बडौली, थाना झिझाना जिला शामली के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।