Tuesday, July 22News That Matters

उत्तराखंड में गर्भवती महिला की बड़ी निर्मम तरीके से हत्या कर डाली इन भेडियो ने 6 पर हत्या का मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में गर्भवती महिला की
बड़ी निर्मम तरीके से हत्या कर डाली इन भेडियो ने 6 पर हत्या का मुकदमा दर्ज

 



भगवानपुर:
कोटा मुरादनगर गांव में गर्भवती महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने पति समेत ससुराल के छह व्यक्तियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है

घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

बता दे कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी दीपा की शादी लगभग तीन साल पहले कोटा मुरादनगर निवासी विपिन से हुई थी। विपिन एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी है। आरोप है कि शुक्रवार की शाम को महिला के सिर पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में मृतक दीपा के भाई मोनू कुमार ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि ससुराल के लोग दीपा को लगातार कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। सुसराल के लोग दीपा का उत्पीड़न किया जा रहा था। इसके चलते ही देवर रोबिन उर्फ चंद्र ने पति विपिन और अन्य के साथ मिलकर उसकी बहन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मोनू कुमार की तहरीर पर देवर रोबिन उर्फ चंद्र, पति विपिन ससुर मदनपाल, सास चंद्रकला, देवर गोविद और ननद सोनम पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महिला के गर्भवती होने की बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। कमरे की रक्तरंजित दीवार देख पुलिस भी सहमी
दीपा की हत्या की जानकारी होने के बाद पुलिस ने जब कमरे की जांच पड़ताल की तो पुलिस वहां का हाल देख कर बुरी तरह से सहम गई। कमरे की सभी दीवारों पर खून के छींटे लगे थे। यहां तक कि कमरे की छत भी खून से सनी थी। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि बड़ी निर्मम तरीके से महिला की हत्या की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कमरे की सभी दीवारें खून से सनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *