मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ फेज-2 हरिद्वार के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास किया। इससे पहले पतंजलि योगपीठ पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया था
इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पहला मुख्यमंत्री मिला मुझे जो लगभग दो घंटे से मेरा योग में साथ निभा रहा है
अब ऐसे योगी मुख्यमंत्री होने चाहिए, साथ हीं उन्होंने कहा कि जो खुद ही नहीं चल पाते वो देश को और प्रदेश को कैसे चलाएंगे।
इसलिए स्वास्थ्य पहला धर्म है हमारा, “धर्मार्थ कामो क्षणम, आरोग्य मूलमंत्र” पहला सुख निरोगी काया
और मुझे बड़ी खुशी हुई कि
मुझे श्री पुष्कर सिंह धामी जी के रूप मे पहला मुख्यमंत्री मिला जिन्होंने लगभग दो घंटे से मेरा योग में साथ निभाया