Friday, March 14News That Matters

देहरादून में सेक्स रैकेट खुलासा : 7 महिला सहित 13 गिरफ्तार , पढ़े पूरी रिपोर्ट कैसे चलता था देहरादून से ये गंदा धंदा

 

देहरादून सेक्स रैकेट का किया खुलासा 7 महिलाएँ व 6 पुरुष सहित 13 व्यक्तयों को किया गिरफ्तार

 

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, बडे स्तर पर चल रहे अबैध देह व्यापार का किया खुलासा देहरादून, मसूरी , ऋषिकेष आदि पर्यटक स्थलों पर दी जा रही स्कोर्ट सुविधा व अबैध धन्धे मे लिप्त 07 महिलाएँ व 06 पुरुष सहित 13 व्यक्तयों को किया गिरफ्तार व टीम लीडर से घटना मे प्रयुक्त कार व डेढ दर्जन महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप व दर्जनो एटीएम कार्ड व नगदी की बरामदगी*

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही –* डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे अपराधो की रोकथाम व अनैतिक देह व्यापार व कॉल गर्ल्स व कॉल सेन्टरों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जिस क्रम में श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर व  अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राणा को कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध देह व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचना तन्त्र मजबूत किया गया तथा मुखबीर मामूर किये गये । जिसके पश्चात आज दिनांक 26-07-2021 को मुखबीर द्वारा जानकारी मिली की थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो मे कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर अवैध देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है । जिसकी बुकिंग ऑनलाइन स्कॉट वेवसाईड के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखाश मे मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 मे अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लडकियों) को पर्यटक स्थल देहरादून , मसूरी , ऋषिकेश आदि स्थानो पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है , इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर उक्त मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 पर दबिश दी गई जहाँ पर बाहर के कमरे में एक महिला पुरुष आपत्तिजनक अवस्था मे पाये गये तथा उसी अपार्टमेन्ट के दूसरे कमरे मे 06 लडकियाँ 05 पुरुष नीचे बिस्तर डालकर रंगरलियाँ मनाते हुए आपत्ति जनक स्थिति मे पाये गये । जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारा लीडर अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट मे रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलो पर ग्राहक के पास जाते है हम और हमारा लीडर अजय कुशवाह वेवसाईड व वट्सअप्प के द्वारा अपनी सुन्दर व आकर्षित फोटो को भेजते है और जिसके एवज मे हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात्रि लेते है और आजकल काम कम होने के कारण हम लोगों ने इस अपार्टमेन्ट मे भी सैक्स रैकेट चला रखा है । पकडे गये व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोनों, लैपटॉप व एटीएम कार्ड , कार को बरामद किया गया कमरे से उत्तेजक वर्द्वक दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई । इन महिलाओं और पुरुषो द्वारा देव भूमि की छवि को धूमिल करने के लिए नेपाल , पश्चिम बंगाल , कलकत्ता और दिल्ली आदि स्थानो से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनको धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 मे गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त-*
1- अभिषेक कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल पुत्र अनिल कुमार निवासी E-160 कृष्णा गली भावपुर सादरा दिल्ली 32 उम्र 28 वर्ष –(गैंग लीडर)
2- नौशाद हुसैन पुत्र खालिद हुसैन निवासी मौहल्ला औरंगाबाद पो0 ओ0 हुसैनपुर तहसील नजीवाबाद थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष ।
3- राजवीर गिल पुत्र किलवेन्द्र सिह गिल निवासी गाँव कुकियाली पो0 ओ0 गुरबाग तहसील जिला चण्डेर पंजाव उम्र 22 वर्ष ।
4- रसैल हुसैन पुत्र कारी हुसैन निवासी J-1/407 गोविन्द पुरी कालकाजी डीडीए फ्लैट दिल्ली उम्र 26 वर्ष ।
5- संजीत भारोई पुत्र सन्तोष भरोई निवासी ग्राम नगेटिया थाना नगेटिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष ।
6- सुरेन्द्र सिह पुत्र गोपाल निवासी चन्दनी पो0 व थाना खटीमा जिला उधमं सिह नगर उम्र 38 वर्ष (ड्राईवर)
*अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—*
1- महंगे मोबाइल फोन – 17 अदद
2- लैपटॉप – 01 गैंग लीडर से बरामद
3- एटीएम कार्ड-13 गैंग लीडर से बरामद
4- स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या- DL1CAB-8620D
5- रुपये 16,000/-
6- गैंग लीडर से – तीन ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद

*पुलिस टीम-*
1- श्री प्रदीप कुमार राणा –प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- श्री भुवन चन्द्र पुजारी – व0उ0नि0 कोतवाली पटेनगर
3- श्री कुन्दन राम – उ0नि0 -कोतवाली पटेलनगर
4- श्री विवेक राठी –चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर
5- श्रीमती ज्योति कन्याल-उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
6- श्रीमती सरिता बिष्ट-उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
7- महिला कानि0 148 पिंकी भण्डारी कोतवाली पटेलनगर
8- महिला कानि0 184 निकिता कोतवाली पटेलनगर
9- महिला कानि0 ऊषा भट्ट कोतवाली पटेलनगर
10- कानि0 1148 अजय कुमार कोतवाली पटेलनगर
11- कानि0 1617 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर
12- कानि0 1081 रिंकू कुमार कोतवाली पटेलनगर
13- कानि0 559 योगेश कुमार कोतवाली पटेलनगर
14- कानि0 11 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *