Tuesday, July 15News That Matters

बोले सीएम तीरथ सिंह रावत- दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ के लिए संकल्पबद्ध, स्वास्थ्य सुविधाओं और क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान

May be an image of 1 person, beard, sitting and indoor

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सचिवालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों को बताया कि आज कुंभ मेले की विधिवत शुरूआत हो गई है। कुंभ के आयोजन को दिव्य, भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने पूरे प्रयास किए हैं, लेकिन इसे कोविड से पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए सभी लोगों को भारत सरकार की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कर सहयोग करना होगा।



बैठक में पत्रकारों को बताया कि हरिद्वार में अखाड़ों व संतों को समुचित व्यवस्थाएं मुहैया करवाई गई है। कुंभ के आयोजन के लिए अभी तक 700 करोड़ और नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए 58 करोड़ की धनराशि केंद्र से दी जा चुकी है। कुम्भ में स्वास्थ्य सुविधाओं और क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया है।

प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को 75 दिन का वर्कप्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश में वनाग्नि प्रबंधन पर नियंत्रण के लिए वन विभाग द्वारा जनपद स्तरीय फायर प्लान तैयार कर लिया गया है और उसी के अनुरूप फायर लाइनों का अनुश्रवण, फायर क्रू स्टेशनों की स्थापना आदि काम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *