एसजीआरआर यूनिवर्सिर्टी का स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल
साइंसेज़ उत्कृष्ट संस्थान-2021 से सम्मानित

देहादून

शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों एवम् विश्वविद्यालयों को हिमालयी शैक्षिक उत्कृष्टता अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया। पिछले दिनों विज्ञान धाम यूकोस्ट में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवम् प्रोद्योगिकी महोत्सव-2021 के अवसर पर महानिदेशक यूकोस्ट डॉ राजेन्द्र डोभाल ने एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ को उत्कष्ट संस्थान (कृषि)-2021 से सम्मानित किया। विश्वविद्यालय की ओर से स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ की डीन डॉ मनीषा सिंह एवम् एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दीपक सोम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखण्ड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एवम् टैक्नोलॉजी (यूकोस्ट), उत्तराखण्ड सरकार एवम् सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एण्ड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस.रावत ने कृषि विभाग के सभी फेकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में कृषि शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में आर सम्भावनाएं छिपी हुई हैं। उन्होंने युवा कृर्षि शोधार्थियों का आह्वाहन किया कि विश्व भारत की कृर्षि तकनीकों को उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। सभी युवा कृषि वैज्ञानिक व कृषि शोधार्थी इस विषय पर अपनी भुमिका सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here