Friday, March 14News That Matters

उत्तराखंड: मैदान में जमे अटैच शिक्षक चढ़ेंगे पहाड़, हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती

देहरादून और हरिद्वार में अटैच शिक्षक हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब चढ़ेंगे पहाड़

हरिद्वार के 31 शिक्षकों के बाद देहरादून के 40 शिक्षक रिलीव 
पिछले 4 साल से जमे थे देहरादून और हरिद्वार में 

सर्द मौसम में गर्म ख़बर है
बता दे कि
अब उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद देहरादून और हरिद्वार जिले में नियमों को ताक पर रखकर पिछले चार साल से जमे शिक्षक अब पहाड़ चढ़ेंगे ! वही विभाग की ओर से हरिद्वार के 31 शिक्षकों के बाद देहरादून के 40 शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।
ओर फिर इन शिक्षकों की पहाड़ के स्कूलों में जाने से कुछ शिक्षकों की कमी जरूर पूरी होगी

बता दे कि विभाग में नवंबर 2016 को 500 से अधिक शिक्षकों को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि विभिन्न जिलों से हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर आदि जिलों में अटैच किया गया था।
उस दौरान इन शिक्षकों की ओर से अपनी पारिवारिक परिस्थितियां बताई गई थीं, लेकिन इस बीच शासन और शिक्षा निदेशालय के कई बार के आदेश के बाद भी ये शिक्षक अपने मूल विद्यालयों में नहीं गए। फिर 19 नवंबर 2020 को हाईकोर्ट में इन शिक्षकों की याचिकाएं खारिज होने के बाद विभाग की ओर से इन्हें मूल विद्यालय के लिए रिलीव कर दिया गया है।

मतलब अब ये पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि के स्कूलों में जायेगे
ये पिछले चार साल से अपने मूल विद्यालयों को छोड़कर देहरादून में जमे हुए थे।
भूमि अधिग्रहण के नाम पर तबादलों में छूट का खेल

शिक्षा विभाग में भूमि अधिग्रहण के नाम पर तबादलों में छूट का खेल चल रहा है। नियमानुसार विस्थापित होने पर तबादलों में छूट की व्यवस्था है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से भूमि अधिग्रहण वाले प्रस्ताव भी धारा 27 के तहत तबादलों में छूट के लिए भेजे जा रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि बिना विस्थापन के इस तरह अब तक कई शिक्षक तबादलों में छूट पा चुके हैं। वर्ष 2016 में नियमों को ताक पर रखकर सुगम स्कूलों में अटैच शिक्षक भी भूमि अधिग्रहण के नाम पर तबादलों में छूट पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *