Sunday, February 23News That Matters

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में बढ़ाई गई ऑक्सीजन स्टोरेज की क्षमता –2 दिन 2 रातों से ऑक्सिजन पाइपलाइन से नए वार्ड्स को जोड़ने का कार्य जारी

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में बढ़ाई गई ऑक्सीजन स्टोरेज की क्षमता

–2 दिन 2 रातों से ऑक्सिजन पाइपलाइन से नए वार्ड्स को जोड़ने का कार्य जारी

203 कोविड पेशेंट्स उपचार हेतु भर्ती

देहरादून।

कोविड- 19 के बढ़ते मामलों के बीच श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने अस्पताल में ऑक्सिजन क्षमता बढ़ाने पर काम तेज किया.
पिछले 2 दिन 2 रातों से ऑक्सिजन सप्लाई के तकनीकी विशेषज्ञ इस कार्य में जुटे हुए हैं.
अस्पताल की ऑक्सिजन क्षमता को बढ़ाकर 7000 सात हजार लीटर कर दिया गया है.
आवश्यता पढ़ने पर कोविड मरीजों के लिए आपात काल स्थिति में 50 और ऑक्सिजन बेड्स पर ऑक्सिजन की सप्लाई की आपूर्ति का कार्य पूरा किया जा रहा है.
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में छाती एवम श्वास रोग विशेषज्ञों एवम फिजिशियन डॉक्टरों की जंबो टीम उपलब्ध है.
यही कारण है कि अस्पताल में उपलब्ध बेहतरीन संसाधनो व बड़ी टीम के कारण अन्य अस्पतालों की तुलना में यहां कोविड मृत्यु दर काफी कम है.
यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार धवन ने दी.

काबिलेगौर है कि वर्तमान में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 203 बेड्स पर (आई.सी.यू ,व जनरल ऑक्सिजन बेड्स मिलाकर कुल 203 कोविड पॉजिटिव व कोविड संदिग्ध मरीज भर्ती हैं )
कोविड पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. गंभीर मरीजों को ऑक्सिजन सप्लाई में कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम किया गया है. सीएमएस डॉक्टर धवन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस नाजुक दौर में सभी के सहयोग की आवश्यता है. अस्पताल में ऑक्सिजन वेंडर से इन दिनों प्रतिदिन 3 बार ऑक्सिजन की सप्लाई करवाई जा रही है. .
कोविड-19 मरीजों के लिए 50 और ऑक्सिजन बेड्स तयार किये जा रहे हैं.
बहुत जल्द मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *