उत्तरखंड : मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा – pahadirajya.com https://pahadirajya.com pahadirajya.com Wed, 14 Jul 2021 09:27:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 उत्तरखंड : मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा https://pahadirajya.com/cm-uttarkhand/ https://pahadirajya.com/cm-uttarkhand/#respond Wed, 14 Jul 2021 09:27:02 +0000 https://pahadirajya.com/?p=7613 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 10 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रदान किये आवास के कब्जे से संबंधित कागजात। आलयम् आवासीय योजना के तहत आमवाला, तरला में एमडीडीए द्वारा ई.डब्ल्यू.एस लाभार्थियों के लिए बनाये गये हैं 240 आवास।   लाभार्थियों को […]

The post उत्तरखंड : मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा appeared first on pahadirajya.com.

]]>
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 10 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रदान किये आवास के कब्जे से संबंधित कागजात।

आलयम् आवासीय योजना के तहत आमवाला, तरला में एमडीडीए द्वारा ई.डब्ल्यू.एस लाभार्थियों के लिए बनाये गये हैं 240 आवास।

 

लाभार्थियों को 06 लाख रूपये में मिला आवास, जिसमें से 1.50 लाख रूपये केन्द्रांश एवं 01 लाख रूपये राज्यांश शामिल।

आवास के लिए लाभार्थियों को खर्च करने पड़े मात्र 3.50 लाख रूपये।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है- मुख्यमंत्री

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 240 ई.डब्ल्यू.एस लाभार्थियों को आवास कब्जा स्थानान्तरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को आवास कब्जा प्रदान किया। शेष सभी लाभार्थियों को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आवास के कब्जे दिये जा रहे हैं। आलयम् आवासीय योजना के तहत ये आवास आमवाला, तरला, सहस्त्रधारा रोड़ में बनाये गये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जिन लाभार्थियों को आवास का कब्जा दिया गया उनमें श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती निताशा सैनी, श्रीमती रामबती,  संतोष सिंह,श्रीमती इकादशी भट्ट, श्रीमती रेनू, श्रीमती बबीता रावत,  सतपाल श्रीमती शालू, श्रीमती आरती शामिल हैं।

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना से अनेक जरूरतमंद लोगों के अपने घर का सपना पूरा हो रहा है। आर्थिक रूप से गरीबों के लिए लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को मात्र 06 लाख रूपये में आवास मिल रहा है। जिसमें से 1.50 लाख केन्द्रांश एवं 01 लाख राज्यांश दिया जा रहा है। लाभार्थी को केवल 3.50 लाख रूपये में आवास प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के कार्यों में तेजी लाई जायेगी।

 

उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि आमवाला, तरला, सहस्त्रधारा रोड़ में ई.डब्ल्यू.एस के लिए कुल 240 आवास बनाये गये हैं। जिसमें 15 ब्लॉक्स एवं 30 पार्किंग बनाई गई है। इस परियोजना के तहत आवासीय ईकाई का सुपर ऐरिया 505.04 वर्ग फुट एवं आच्छादित क्षेत्रफल 237.56 वर्ग फुट है। नगर निगम द्वारा चिन्हित पात्र अभ्यार्थियों में से लॉटरी द्वारा आंवटियों का चयन किया गया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण श्री पी.सी. दुमका एवं सभी लाभार्थी मौजूद थे।

The post उत्तरखंड : मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा appeared first on pahadirajya.com.

]]>
https://pahadirajya.com/cm-uttarkhand/feed/ 0