
भारी तबाही के बावजूद अपेक्षाकृत कम हुआ नुकसान, सीएम धामी के समय पर लिए गए फैसले बने मुख्य वजह”
भारी तबाही के बावजूद अपेक्षाकृत कम हुआ नुकसान, सीएम धामी के समय पर लिए गए फैसले बने मुख्य वजह"
गत चार महीनों में उत्तराखंड ने प्रकृति के विकराल रूप का सामना किया है। धराली में तबाही से लेकर थराली, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, हरिद्वार, देहरादून, चमोली तक हुई विनाशकारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है। कई बार लोगों के जहन में 2013 जैसी भयानक त्रासदी की यादें तक ताज़ा हो गई, पर इस बार एक फर्क साफ़ दिखा "तैयारी, शीघ्र प्रतिक्रिया और नेतृत्व की मौजूदगी"!
इसी वजह से जान-माल का नुकसान अपेक्षाकृत कम हुआ। यह सब मिलकर उस ‘धामी मॉडल’ को परिभाषित करते हैं जिसे आज प्रदेश और देश के कुछ हिस्सों में उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
धराली में अचानक आई तबाही ने गांव, होटल और बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुँचाई। शुरुआती स...