Monday, April 21News That Matters

Tag: it is clear that a historic victory is going to be achieved in Champawat. The people of Champawat have got the opportunity whose name will be recorded in the history of Uttarakhand

मुख्यमंत्री ने कहा की चम्पावत वासियों के उत्साह और जोश को देख कर स्पष्ट है कि चम्पावत में ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है । जिसका उत्तराखण्ड के इतिहास नाम दर्ज होगा इसका अवसर चम्पावत की जनता मिला है ।

मुख्यमंत्री ने कहा की चम्पावत वासियों के उत्साह और जोश को देख कर स्पष्ट है कि चम्पावत में ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है । जिसका उत्तराखण्ड के इतिहास नाम दर्ज होगा इसका अवसर चम्पावत की जनता मिला है ।

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, खबर सचिवालय से, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पहाड़ की बात
भाजपा करती है विकासवाद क़ी राजनीति: धामी 95 प्रतिशत वोट भाजपा को देकर इतिहास बनाएगा चम्पावत चम्पावत 27 मई , चम्पावत के ढकना बडोला में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को कुमाऊँनि भाषा में सम्बोधित करते हुए चंपावत के सभी प्रमुख आराध्य देविदेवताओं मां बाराही गोलू देवता, माँ पूर्णागिरि, हिंगला देवी, बाबा गोरखनाथ, बालेश्वर महादेव , भूमिया देवता को नमन किया। शुक्रवार को ढकना बडोला में मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊनी भाषा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चम्पावत की पावन धरा पर इसलिए आया हूँ कि वह चम्पावत की मूलभूत सुविधाओं के अवस्यकताओं को पूरा कर विकास की दृष्टि से चम्पावत की कायाकल्प कर सकूँ चम्पावत वासियों की सेवा कर सकूँ ।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों से मिल कर आप सभी की अपेक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतर सकूं। मुख्यमंत्री ने कहा की...