दिल से बोला कुमाऊँ से लेकर गढ़वाल मोदी जी हम फिर बनायेगे डबल इजन की सरकार..
थैंक्यू बलूनी अब मैं भी कोटद्वार ओर टनकपुर से ट्रैन में बैठकर जाऊँगा दिल्ली

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद ओर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी जो भी काम या प्रयास करते हुए सुनाई देते है ,उसके कुछ दिन बाद उनके प्रयास रिजल्ट का रूप लेकर धरातल पर नज़र आते है
आपको बता दे कि
सांसद बलूनी ने 17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया था कि जनहित को देखते हुए
उत्तराखंड को दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दे दीजिए
जिसमे उन्होंने जन शताब्दी ट्रेनें टनकपुर से नई दिल्ली
ओर कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलाने की माग की थी


ओर परिणाम ये रहा कि  बलूनी के प्रयासों से उत्तराखंड को दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है ( मतलब डबल इजन विकास की रफ्तार )
1 जन शताब्दी ट्रेनें टनकपुर से नई दिल्ली

2 कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेंगी।

अब जल्द ही दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल भी रेल मंत्रालय जारी कर देगा

इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के त्वरित निर्णय लेने के लिए बलूनी ने उनका आभार प्रकट किया

अपना उत्तराखंड डबल इजन के राज में निरंतर उत्तराखंड की रेल सेवाओं के विस्तार तथा उच्चीकरण में आगे बढ़ता जा रहा है
जिसमे हर बार रेल मंत्री गोयल ने उदारता का परिचय दिया है

अब इन दोनों ट्रेनों के संचालन से यहां के नागरिकों, विद्यार्थियों, रोगियों और नौकरी पेशा लोगों के लिए बड़ी राहत मिलने जा रही है

टनकपुर- नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से पिथौरागढ़ चंपावत और उधम सिंह नगर के नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी।

कोटद्वार -नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गढ़वाल मंडल के नागरिकों को सुगम और सुविधा युक्त रेल यात्रा की सेवा प्राप्त हो सकेगी

सांसद बलूनी ठीक ही कहते है कि
मोदी सरकार आमजन की सेवा-सुविधा के लिए कृत संकल्प है

इसमे कोई दो राय नही की मोदी सरकार के कालखंड में उत्तराखंड में रेल क्षेत्र में क्रांति हुई है

हम सभी जानते है कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य युद्ध गति से चल रहा है

बलूनी के प्रयास की बदौलत ही आज नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गढ़वाल-कुमाऊं को निर्बाध सेवा दे रही है

काशीपुर-धामपुर नई रेल लाइन पर गंभीरता से रेल मंत्रालय आज आकलन कर रहा है

उसी तरह डबल इंजन
टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का संकल्प भविष्य में धरातल पर उतारने के लिए योजना में जुट गया है

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उत्तराखंड में राज्य की जनता के साथ श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को भी सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी जिसके बाद पर्यटकों की सख्या में बढ़ोतरी भी भविष्य में होती दिखाई देगी
जो सुखद है

तो वही बलूनी ने कहा कि सामरिक दृष्टि से भी यह लाभकारी सिद्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here