डीडीहाट–
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की फिलिट् में चल रही गाड़ी का ब्रेक हुआ फेल,


डीडीहाट से जौलजीबी जा रहे थे एक निजी कार्यक्रम में पेयजल मंत्री,
फ्लीट में चल रही इनोवा कार के हुए ब्रेक फेल,
चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होते होते बची,
गाड़ी में चालक के साथ कैबिनेट मंत्री का निजी स्टाफ था मौजूद,
बिजली के पोल से टकराने के बाद रुकी इनोवा गाड़ी