हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन बरात का इंतजार करती रह गई, लेकिन दहेज लोभियों ने मोटरसाइकिल नहीं मिलने से शादी से इंकार कर दिया। हालत यह रही कि सुबह से लेकर देर शाम तक दुल्हन व उसके स्वजन इंतजार में बरात घर में बैठे रह गए। बरातियों के स्वागत के लिए सारे इंतजाम धरे रह गए। परेशान होकर दुल्हन के पिता ने बनभूलपुरा थाने में दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 18 निवासी अरशद अली ने अपनी बेटी आशिया की शादी बिलासपुर, रामपुर निवासी आसिफ खान के साथ तय की थी। जिसमें 26 जून को दोपहर 12 बजे निकाह पढ़ा जाना था। जिसके लिए चोरगलिया रोड स्थित मैरिज हॉल में सारी तैयारियां की गई थी। जिसमें रस्म अदायगी के लिए बरात का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था। देर शाम तक बरात नहीं पहुंचने पर घरातियों के सब्र का बांध टूटने लगा। फोन पर वार्ता करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल का इंतजाम फौरन नहीं हो पाने के कारण वर पक्ष ने बरात ले आने से मना कर दिया और दहेज का पूरा इंतजाम होने तक शादी से मना कर दिया है।
ऐसे में शनिवार की देर शाम पीड़ित अरशद अली ने बनभूलपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें जिक्र किया है कि मोटरसाइकिल की मांग दहेज के रूप में पूरी नहीं होने के कारण बरात नहीं लाई गई। जबकि विवाह संबंधी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी थी। शादी संबंधी कार्ड भी बांटे जा चुके थे। खाने-पीने के सारे इंतजाम मौके पर किए गए थे। बरात नहीं आने के कारण समाज में बेइज्जती हो रही है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।