Wednesday, March 12News That Matters

उत्तराखंड:अपहरण की खबर पर रातभर दौड़ती रही पुलिस, तड़के मिला दिल्ली का युवक, सामने आई भूत-प्रेत की कहानी

उत्तराखंड:अपहरण की खबर पर रातभर दौड़ती रही पुलिस, तड़के मिला दिल्ली का युवक, सामने आई भूत-प्रेत की कहानी

दिल्ली के एक युवक का हरिद्वार में अपहरण होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस रात भर युवक को बाबाओं के आश्रम और ठिकानों पर ढूंढती रही। आखिरकार तड़के युवक सही सलामत बरामद हो गया। पूछताछ में अपहरण और फिरौती की कहानी झूठी निकली।

शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक का हरिद्वार में एक बाबा ने अपहरण किया हुआ है और बाबा उसे छोड़ने की एवज में फिरौती मांग रहा है। पुलिस टीम युवक की तलाश में जुट गई और रात भर कई जगहों पर युवक को ढूंढा गया। आखिरकार साईं घाट पर युवक एक बाबा के पास से बरामद हो गया। छानबीन में पता चला कि दिल्ली के युवक को शक था कि उस पर भूत-प्रेत का साया है। इसलिए वह हरिद्वार चला आया। यहां एक बाबा से उसकी मुलाकात हुई।

ओर बाबा ने तीसरे दिन  युवक के परिवार को फोन कर बताया कि उनका बेटा मेरे पास है। बाबा का कहना था कि उसने दो दिन युवक को खाना खिलाया है, इसलिए आते समय कुछ दक्षिणा भी लेते आना। इस पर युवक के पिता ने दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना दे दी कि उसके बेटे का अपहरण किया हुआ है और बाबा फिरौती मांग रहा है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि अपहरण और फिरौती के बाद झूठी निकली है। युवक का परिवार हरिद्वार के लिए रवाना हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *