Saturday, February 22News That Matters

शिक्षक ने पहाड़ को किया शर्मसार, ट्यूशन के बहाने छात्रा को बनाया हवस का शिकार…

जिस शिक्षक के हाथ में एक बेहतर समाज की रचना है। बच्चों का भविष्य उनके हाथ में है। बच्चें जिस शिक्षक को अपने माता-पिता के बाद बड़ा दर्जा देते है जब वहीं शिक्षक उन बच्चों के भविष्य बर्बाद कर दें तो क्या कहा जाए। पहाड़ को एक बार फिर शर्मसार करता मामला सामने आया है। अल्मोड़ा के जिले की सोमेश्वर विधानसभा के मनान क्षेत्रांतर्गत स्थित एक इंटर कॉलेज में तैनात भौतिक विज्ञान के शिक्षक पर छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ ने तीन सदस्यीय जांच समिति को रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के अभिभावकों की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक से मामले की शिकायत की गई है. शिकायत में सोमेश्वर विधानसभा के मनान क्षेत्र के भौतिक विज्ञान शिक्षक पर ट्यूशन के नाम पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. जिसके बाद शिक्षा महानिदेशक ने मामले की सत्यता की जांच करने को सीईओ डाॅ एचबी चंद निर्देशित किया है.

जिसके बाद सीईओ डाॅ एचबी चंद ने तीन सदस्यीय प्रधानाचार्यों की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट तुरंत देने को कहा है. सीईओ ने बताया कि अभी टीम का संपर्क शिकायत करने वाले अभिभावकों से नहीं हो पाया है. संबंधित इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.

सीईओ डाॅ एचबी चंद ने बताया कि छात्रा के अभिभावकों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपित शिक्षक की शिकायत शिक्षा महानिदेशक से की गई थी. उनको व्हाट्सएप से ही मामले का पता चला. उन्होंने कहा मामले में शिकायतकर्ताओं से संपर्क होने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा की शिकायत सच है या झूठ इस पर ऑफिशियली अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *