उत्तराखंड के पिथौरागढ़ Pithoragarh से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां जनपद के सेराघाट से विवाह समारोह में आये 5 बच्चों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी है।
घटना पिथौरागढ़ जनपद के सेराघाट की है यहां गणाई गंगोली क्षेत्र में नहाने गए पांच किशोर नदी में डूब गए। पांचों की मौके पर ही मौत होने की खबरें आ रही है। सभी बच्चे गणाई गंगोली के सिमाली, पूना अैर धौलियाइर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सभी बच्चे गणाई गांव से शेरा उर्फ बडोली गांव में बारात में दुल्हन को पहुंचाने आए थे। यह सभी दुल्हन परिवार के बताये जा रहे हैं। विधायक मीना गंगोला मौके पर पहुंचने वाली हैं। ग्रामीणों ने सभी डूबे हुए पांचों बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया है। मौके से