Friday, May 9News That Matters

दुःखदः बागेश्वर में मकान पर गिरा विशालकाय पेड़, एक मासूम सहित दो की मौत ,कई घायल

घर में सो रहा  था परिवार अचानक काल बनकर गिरा पेड़, उजाड़ दिया पूरा परिवार

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में उस समय कोहराम मच गया जब लगातार बरसात के बाद एक मकान में विशालकाय पेड़ गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई।जबकि कई लोग घायल हो गए है। बता दे कि इस घटना के समय परिवार सो रहा था। फिर इस घटना के बाद की चीख पुकार मच गया। हादसे में 7 लोग घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.।गुनाकोट में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गई।

वही उपजिलाधिकारी को सूचना मिली तो उन्होंने राजस्व टीम सहित व पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचा। सुबह आज तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुए इस हादसे पर बचाव दल पहुंच गया है। व घायलों व मृतकों को मलबे से निकाल लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस व चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए हैं हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं। गुनाकोट के प्रधान ने प्रशासन को बताया कि परिवार में कुल 10से 12 लोग रहते थे।
सभी गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाया गया। बाकी अन्य सभी को हल्की चोट आई है,जिनका उपचार मौके में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।चिकित्सालय भेजे गए
गंभीर घायल 45 वर्षीय गीता देवी पत्नी कैलाश राम और 10 वर्षीय आदित्य राम पुत्र गणेश राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 54 वर्षीय कैलाश राम, 31 वर्षीय पूरण कुमार,उनके भाई मनोज कुमार, 35 वर्षीय बहन निर्मला देवी, 26 वर्षीय बहन रेनू देवी, हरियाणा के झिरना गांव निवासी अशोक कुमार और 80 वर्षीय मोहन राम भी हादसे में घायल हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *