देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के 874 नए केस आए इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42651 हो गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 30107 हो गई है। मंगलवार को 1107 मरीज ठीक हुए इसके साथ अब प्रदेश में 11831 केस एक्टिव हैं।
देहरादून में हर दिन की तरह सबसे ज्यादा 368 कोरोना मरीज मिले। उधमसिंह नगर में 158, हरिद्वार में 62, नैनीताल में 76, पौड़ी में 42, पिथौरागढ़ में 17, रुद्रप्रयाग में 10, चमोली 23, टिहरी 28, अल्मोड़ा 34, बागेश्वर 12, चंपावत 1 और उत्तरकाशी में 43 संक्रमित मिले। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 512 हो गई है।