Friday, May 9News That Matters

पहाड़ के खतरनाक रास्तों पर कंधे पर स्कूटी लांद चलने को क्यों मजबूर है युवा… पढ़े रिपोर्ट

सड़क निर्माण के लिए धरना-प्रदर्शन या जाम लगाने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन कभी ये सुना है कि स्कूटी को कंधे पर उठाकर 8 किलोमीटर का सफर तय कर प्रदर्शन किया जाए?  आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के कुछ युवाओं ने इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाके में सड़क निर्माण के लिए युवाओं का ये विरोध प्रदर्शन, सरकार और प्रशासन के प्रति इनकी नाराजगी और टूटते सब्र का प्रतीक है. दरअसल, पिथौरागढ़ में क्वीतड़-हल्दू-पंचेश्वर के बीच सड़क बनाने की मांग लंबे अरसे से की जाती रही है. स्थानीय लोगों ने कई  बार प्रशासन के अधिकारियों और सरकार से इसके लिए गुहार लगाई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. इसी का नतीजा है कि यहां के कुछ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन के लिए यह नायाब तरीका ढूंढा है.


पिथौरागढ़ के इन युवाओं ने स्कूटी को पहले डंडे में बांध लिया और फिर उतार-चढ़ाव भरे पहाड़ी रास्तों से उसे कंधे पर उठाकर गांव तक पहुंचे. पहाड़ के खतरनाक रास्तों पर कंधे पर लदी स्कूटी के साथ इन युवाओं का यह सफर जानलेवा था, लेकिन सड़क के लिए इन्होंने प्रदर्शन का यह कठिन रास्ता चुना. स्कूटी लेकर पहाड़ चढ़ने वाले युवाओं में से एक शमशेर ने कहा कि न तो प्रशासन और न ही राज्य के हुक्मरान, लोगों की समस्या पर ध्यान दे रहे हैं. सरकार के कानों तक इस इलाके की बात पहुंचे, इसलिए हमने विरोध प्रदर्शन का यह तरीका अपनाया.
बहरहाल, इन युवाओं के अनोखे विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन या सरकार कब तक क्वीतड़-हल्दू-पंचेश्वर रोड बनाने का काम शुरू करती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन अभी इन युवाओं का अनोखे विरोध का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर  रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *