देहरादून: उत्तराखंड में सडक हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन देहरादून और एक व्यक्ति की मौत रुड़की में हुई। पहला मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के हर्बर्टपुर चौक का है, जहां डंपर की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, विकासनगर के हरबर्टपुर में वॉर्ड-2 आदर्श विहार निवासी गंगेश (उम्र 32) और रोहित (उम्र 30) पुत्र गण गणेश प्रसाद रविवार रात को एक शादी समारोह में विकासनगर आए हुए थे। यहां से घर वापसी के दौरान उनकी कार हरबर्टपुर चौक पर रात करीब साढ़े 12 बजे डंपर से टकरा गई। अस्पताल में कार सवार दोनों सगे भाईयों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, दूसरा मामला दून के दुधली क्षेत्र का है। यहां कार और बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दुधली रोड पर रविवार देर रात एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हादसे में कार सवार राहुल निवासी मध्य प्रदेश घायल हुआ है और मोटर साइकिल सवार हिमांशु निवासी बंजारावाला चौक, थाना पटेल नगर की मौके पर मौत हो गई। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। हिमांशु बंजारावाला क्षेत्र में एक परचून की दुकान में काम करता था।

तीसरा मामला, रुड़की के सालियर में तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने टैंकर चालक को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, चुड़ियाला गांव निवासी रविंद्र पुत्र हरी सिंह सुबह सवेरे अपने गांव से अपनी बाइक से रुड़की की एक निजी कंपनी में काम करने के लिए आ रहा था। जैसे ही वो सालियर गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here