Monday, February 3News That Matters

फर्जी रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड आने वाले 50 से अधिक लोग पकड़े, हजारों पर्यटकों को बैरियर से भेजा वापस

फर्जी रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड आने वाले 50 से अधिक लोग पकड़े, हजारों पर्यटकों को बैरियर से भेजा वापस

 

 

जिले में प्रवेश करने के लिए फर्जी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लेकर आने वाले लोगों का सिलसिला अब भी जारी है। रविवार को मसूरी और देहरादून के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए आने वाले 50 से अधिक लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान आरटीपीसीआर जांच की फर्जी रिपोर्ट पकड़ी।

जिन्हें एंटीजन जांच के बाद ही निगेटिव आने पर ही जिले में प्रवेश करने दिया गया। बड़ी संख्या में फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग रणनीति बना रहा है।पिछले कुछ दिन से लगतार फर्जी रिपोर्ट लेकर आने वाले जांच के दौरान पकड़ में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम बार कोड का मिलान न होने और दूसरी गड़बड़ियां मिलने पर इन्हें पकड़ रही है। इनमें से ज्यादातर लोग हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब आदि राज्यों से हैं।इन लोगों में से कुछ का कहना था कि उन्हें ट्रेवल एजेंसियों ने जांच रिपोर्ट दिलाने की बात कही थी। बाकायदा जांच के नाम पर सैंपल भी लिए और उनसे प्रति रिपोर्ट के भी डेढ़ हजार से दो हजार रुपए तक भी वसूले गए।सैंपलिंग के जिला नोडल अफसर डॉ. एक्यू अंसारी ने बताया कि फर्जी रिपोर्ट लेकर आने वालों को पकड़ने के लिए बसों और अन्य वाहनों में गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया जा रहा है। डॉ. अंसारी ने बताया कि बार्डर पर रविवार को कोई कोरोना पॉजीटिव यात्री नहीं मिला।

हजारों पर्यटकों को बैरियरों से फिर भेजा वापस
पुलिस ने रविवार को भी हजारों पर्यटकों को विभिन्न बैरियरों ने वापस घर का रास्ता दिखाया। इनके पास न तो आरटीपीसीआर थी और न ही अन्य जरूरी दस्तावेज। पूरे दिन में 1200 से ज्यादा वाहनों को बॉर्डर और शहर के भीतर बैरियरों से वापस किया गया।

बता दें कि बीते एक सप्ताह से आरटीपीसीआर आदि दस्तावेज न होने के चलते वापस किया जा रहा है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर शहर में दर्जनों बैरियर लगाए गए हैं। ताकि, बाहर से आने वाले लोगों को पर्यटक स्थलों तक न जाने के लिए फिल्टर किया जा सके। पर्यटक स्थलों को सिर्फ वही लोग जा रहे हैं, जिनके पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, पोर्टल का रजिस्ट्रेशन व अन्य जरूरी दस्तावेज होते हैं।

इसके बाद बीते दिनों जिलाधिकारी ने वीकेंड पर दो पहिया वाहनों के मसूरी जाने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से दोपहिया वाहनों को तो अनिवार्य रूप से वापस किया जा रहा है। रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगे बैरियरों से पुलिस ने 1235 वाहनों को वापस किया था। इनमें दोपहिया और चौपहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *