Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड की सियासत में ‘सुपरमैन उठा रहा सिलेंडर, पुष्पा ने झोंका फायर

उत्तराखंड की सियासत में हॉलीवुड के चर्चित किरदार ‘सुपरमैन से लेकर साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा के लोकप्रिय अंदाज को जमकर भुनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक को चुनाव से जोड़कर मीम्स और एनिमेटेड वीडियो-ग्राफिक्स के जरिये प्रत्याशी को प्रचार को दिलचस्प बनाया जा रहा है। वहीं एक-दूसरे मजाकिया अंदाज में तीखे प्रहार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रत्याशी के समर्थक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इन्हें खूब शेयर कर रहे हैं।

प्रत्याशियों और प्रमुख नेताओं को सिनेमा के सुपरहीरों के किरदार में ढालकर सियासत के शूरमा की तरह पेश किया जा रहा है। हॉलीवुड का सुपरमैन, सुपरहिट फिल्म सिंघम, पुष्पा, बाहुबली के वीडियो और ग्राफिक्स को एडिट कर नेताओं के चेहरे लगाए जा रहे हैं। चूंकि ट्रेंडिंग टॉपिक का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसलिए सोशल मीडिया पर यूजर इन्हें हाथों हाथ ले रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं। हाल ही में साउथ सिनेमा की फिल्म ‘पुष्पा ने दुनियाभर में धमाल मचाया है। हिंदी में डब इस फिल्म के हीरो पुष्पा (अल्लू अर्जुन) का एक डायलॉग सुर्खियों में है। इसमें अल्लू अर्जुन कहते हैं ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर हूं मैं। इसी डायलॉग पर प्रमुख नेताओं पर बने मीम्स खूब चल रहे हैं। इसी से जुड़े एक गाने ‘तेरी झलक पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत के एनिमेडेट वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। उधर, सीएम धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बाहुबली फिल्म के किरदार से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। एक फोटो में कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट सुपरमैन बने हैं और पांच सौ रुपये लिखा सिलेंडर लेकर हवा में उड़ते दिख रहे हैं। एक मीम्स में पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को सुपरमैन तो डॉ. हरक सिंह रावत शक्तिमान के किरदार में दिखाया गया है।

 

नेताओं को कोई हीरो तो कोई विलेन बना रहा
चुनावी जंग में सियासी दल, नेताओं, प्रत्याशियों के समर्थक एनिमेटेड वीडियो से एक दूसरे पर हमलावर हैं। फिल्मों के पोस्टर और ट्रेलर में अभिनेताओं की जगह राजनेताओं की फोटो- वीडियो शामिल कर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं। इन वीडियो में एक पार्टी के नेता हीरो हैं, तो दूसरी के विलेन। कई फिल्मों के डॉयलॉग लिए जा रहे हैं।

खुद के पेज से परहेज, समर्थक शेयर कर रहे पोस्ट
देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स प्रत्याशी खुद अपने पेज पर शेयर नहीं कर रहे हैं। समर्थक अपने एकाउंट से मीम्स शेयर कर रहे हैं। दरअसल, आधिकारिक पेज से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव प्रचार की हलचल या संदेश ही ज्यादा डाल रहे हैं। जबकि समर्थक प्रत्याशी के समर्थन ने हर तरह की पोस्ट शेयर से परहेज नहीं कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *