मौसम विभाग की चैतावनी के बाद टिहरी जिले में पिछले 12 घंटे से जबरदस्त बारिश का कोहराम जारी है भारी बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है
वहीं भारी बारिश के बाद आप सुबह टिहरी जिले के घनसाली बालगंगा के मेड गांव में बादल फटने से दर्जनों घरों को मलवे ने अपनी चपेट में ले लिया

आज सुबह टिहरी जिले के घनसाली,बालगंगा के मेड गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है गांव के ऊपर बादल फटने से दर्जनों घरों को मलवे ने अपनी चपेट में ले लिया बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण भगवान सिंह राणा ने सभी घरों ग्रामीणों को बाहर निकलने को कहा लोगों को घरों से बाहर निकालते हुए भगवान सिंह राणा खुद मलवे की चपेट में आ गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से मलवे से बाहर निकाला गया ग्रामीणों की मदद से उन्हेंअस्पताल पहुँचाया गया भगवान सिंह को हल्की चोटें आई है

वही ग्रामीणों की सूचना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुँचकर नुकसान का मुआयना कर रही है
गांव में बादल फटने से कोई जनहानि नही हुए मगर ग्रामीणों की कई एकड़ धान की फसल को काफी नुकसान पहुँचा है

पिछले 12 घण्टे से हो रही भारी बारिश के चलते टिहरी जिले के घनसाली से गुजरने वाली भिलंगना नदी बालगंगा और नैलचामी नदी उफान पर है सभी नदियों सहित नाले भी अपना रौद्र रूप दिखा। कर लोगों को डरा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here