Friday, March 14News That Matters

उत्तराखंडः नदी में डूबने से सेना के जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम

खटीमा: चंपावत के बनबसा स्थित शारदा नदी में असम राइफल के जवान की डूबने से मौत हो गई है. जवान अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदा था. स्थानीय लोगों ने जवान के शव नदी में उतराता देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कर ली है.

उत्तराखंडः नदी में डूबे सेना के जवान का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

दरअसल, दो दिन पहले असम राइफल के जवान नवीन जोशी अपने दोस्त को बचाने में शारदा नदी में कूद गए थे. लेकिन पानी की तेज बहाव में वह बह गए. मझगांव के स्थानीय लोगों ने नदी में शव दिखाई देने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीम ने शव को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला.

बताया जा रहा है कि जवान इन दिनों अपने घर छुट्टी पर आया था, लेकिन कोरोना की वजह से वो घर पर ही रुक गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *