Thursday, March 13News That Matters

उत्तराखंड: आर्मी के जवान जसपाल सिंह नेगी ने बनाई अपनी टीम ओर जीते एक करोड़, रातों रात बन गया करोड़पति,परिजनों में खुशी की लहर

उत्तराखंड: आर्मी के जवान जसपाल सिंह नेगी ने बनाई अपनी टीम ओर जीते एक करोड़, रातों रात बन गया करोड़पति,परिजनों में खुशी की लहर

आईपीएल ने कई खिलाड़ियों के दिन बदले हैं। लेकिन जब से dream11 सहित अन्य प्लेटफार्म पर टीम बनाकर लोग आईपीएल खेलने लगे हैं तब से कई लोग करोड़पति भी बने हैं। पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग में किसकी किस्मत कब बदल जाए इसके बारे में कुछ नही कहा जा सकता, ऐसा ही कुछ हुआ है  चमोली जिले विकासखंड घाट के ग्राम पंचायत कनोल निवासी जसपाल सिंह नेगी के साथ जो  रातों-रात करोड़पति बन गया।

जसपाल सिंह नेगी जो कि भारतीय सेना के जवान हैं। उन्होंने ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपये जीते हैं। उनकी इस जीत पर उनका परिवार और उनके गांव में खुशी की लहर है। एक आर्मी का जवान करोड़ पति बन गया है। इस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गांव का ल़ड़का एक दम से करोड़ पति बन गया है। वहीं बता दें कि आर्मी के जवान जसपाल सिंह रावत को वहां की विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी बधाई दी है। सोशल मीडिया के जरिए विधायक ने अपने चमोली जिले के जवान को dream11 में एक करोड़ रुपए जीतने पर बधाई दी है और साथ में पूरे ग्राम वासियों ने भी अपने गांव के करोड़पति सोल्जर को बधाइयां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *