रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में युवती-युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने युवती के पिता समेत 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की हत्या किस दिन हुई थी। आज दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दूसरी ओर तनाव को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मोलना गांव में 24 जनवरी से लापता युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिले। शरीर के अंगों को धारदार हथियार से काटा गया था। पुलिस को ऑनर किलिंग की आशंका है। फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ नमूने लिए।

आपको बता दें कि शाम को मोलना गांव में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान एक कुत्ता मानव अंग को लेकर गन्ने के खेत से बाहर निकला। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच गांव के सत्तार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले अंकित त्यागी ने उनकी बेटी को गायब कर उसकी हत्या कर दी।

वहीं, अंकित के स्वजनों ने भी उसकी गुमशदगी बुधवार को थाने में लिखवा दी। सुबह पुलिस ने जंगल में काबिंग शुरू की तो गन्ने के खेत में युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिले। शरीर के कई अंग भी गायब थे। कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त अंकित और शबाना के रूप में हुई। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लॉकडाउन के दौरान शबाना के स्वजनों ने उप्र के मुजफ्फरनगर के बसेड़ा में उसकी शादी कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here