उत्तराखंड:सरयू नदी के किनारे  संदिग्ध हालत में मिला शव,दो बच्चों मां है मृतका परिजनों में कोहराम

खबर बागेश्वर जिले से 

मिली जानकारी के अनुसार सरयू नदी के पास पुलिस को एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं विवाहिता की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। शव पुलिस में तैनात फालोवर की पत्नी का है।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तुपेड़ गांव निवासी नीमा खेतवाल पत्नी नवीन खेतवाल का शव समण मंदिर के समीप सरयू नदी किनारे नदी से रेता-बजरी निकाल रहे स्थानीय लोगों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को सबसे पहले अस्पताल पहुंचा लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि मृतका नीमा का पति पुलिस लाइन रुद्रपुर में फालोवर के पद पर कार्यरत है, उसके दो बेटे हैं। विगत रविवार को पति पूजा करने गांव आया था। जिसके बाद वह वापसी में नगर के कठायतबाड़ा में रहने वाली मृतका की बहन के घर पर उसे छोड़ गया था। आज सुबह लगभग 11 बजे वह घर से निकली थी। इसके बाद संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिली। पुलिस मृतका का मोबाइल भी नहीं मिला। उसके नंबर पर कॉल की गई जिसमें घंटी जा रही लेकिन कोई उठा नहीं रहा है।

इस मामले में कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here